रिपोर्ट
कार्यालय
वाराणसी संदेश महल समाचार
आयुष मंत्रालय ने मरीजों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। वाराणसी के राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के कार्यचिकित्सा एवं पंचकर्म विभाग के डॉ. अजय कुमार ने बताया कि यह जो गाइड लाइन है इसका नाम है मैनेजमेंट गाइड लाइंस फार कोविड-19 पेशेंट्स इन होम आइसोलेशन।
इसमें इस बार कुछ ऐसी चीजों का भी समावेश किया गया है जिससे जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं वो इनसे अपना इलाज कर सकते हैं। पिछले साल केवल बचाव के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इस बार आयुष मंत्रालय ने इलाज के लिए एक नया गाइड लाइन जारी किया है। जिसका प्रयोग करके हम अपने को इस कोरोना से काफी हद तक बचा सकते हैं।
कोविड 19 पॉजिटिव लक्षण रहित मरीज
1-गुडूची घन वटी- 500 एमजी की एक गोली सुबह-शाम
2-अश्वगंधा टेबलेट-500 एमजी की दो गोली सुबह-शाम
3-आयुष-64 टेबलेट- 500 एमजी की दो गोली सुबह शाम
कोविड 19 पॉजिटिव मरीज जिनमें हल्के लक्षण हो ऊपर बताई गई दवा के साथ साथ निम्न लक्षण होने पर इनके सेवन से आराम मिलता है।
1-बुखार में सुदर्शन घन वटी 500 एमजी तीन बार तथा नागरादि क्वाथ 20 ओंस सुबह शाम
2-खांसी में सितोपलादि चूर्ण 3 ग्राम सुबह-शाम शहद से
3-गले में खराश-व्योशादि वटी चार-चार घंटे पर चूसने के लिए तथा यष्टिमधु का पाउडर एक से तीन ग्राम शहद से सुबह शाम
4-नाक बंद होने पर और टेस्ट नहीं मिलने पर व्योशादि वटी चार-चार घंटे पर चूसने के लिए
5-गरारा करने के लिए पानी मे त्रिफला या यष्टिमधु चूर्ण मिलाकर
6-पानी में तुलसी के पते डालकर उबाल लें और सादा करके इसे ही पीएं।
7-भाप-अजवाइन, पुदीना, यूकेलिप्टस का तेल या कपूर को पानी में मिलाकर भाप ले सकते हैं।
Post Views: 675