आलू बिक्री करके ट्रैक्टर से घर लौट रहे किसान से छीने ₹60000 की मारपीट मैनपुरी और फर्रुखाबाद के एसपी से शिकायत

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है पूरा मामला आपको बताते चलें कि सुधीर सिंह व अरुण कुमार पुत्र अभिलाख सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट रूपनगर थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद ने मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि दिनांक: 17/12/2024 को अपने घर को आलू मंडी छिबरामऊ लेकर गए और आलू की बिक्री धनराशि ₹60000 लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में गांव जिलही व काली नदी के पास में ट्रैक्टर व ट्राली लेकर जैसे ही पहुंचे तो मेरी बगैर जानकारी में बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर यूपी84 AT 4606 व एक बाइक बगैर नम्बर प्लेट की ट्रैक्टर के आगे लगा दी और बदमाशों में राजा पुत्र श्यामवीर व आकाश पुत्र बलराम व पत्नने उर्फ जगमोहन पुत्र प्रकाश सिंह निवासीगढ़ ग्राम जिलही थाना बेवर जिला मैनपुरी इन तीनों के हाथों में नाजायज तमंचा थे जिन्हें पहचानते हैं और तीन बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉड व धारदार हथियार व लोहे की सरिया थी। जिन्हें पहचान नहीं सके सभी ने एक राय होकर ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की सुधीर सिंह और अरुण कुमार के साथ बदमाशों ने लात घुसो बात थप्पड़ों का तमंचों की वटो से परिहार किया और ₹60000 लूट कर भाग गए। तभी प्रार्थी ने 112 पर कॉल की मौके पर पुलिस पहुंची डायल 112 ने थाना बेवर चले जाने को कहा जब थाना बेवर में पहुंचे काफी समय तक थाने में बैठाये रही पुलिस उसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। सुधीर कुमार ने बताया कि मेरा भाई अरुण कुमार का बाया हाथ बदमाशों ने तोड़ दिया और पूरे शरीर में गम छोटे हैं जिससे चलने व करने में असमर्थ है रति के शरीर में गुम चोटे हैं। यह घटना 17/12/2024 की समय करीब शाम 5 बजे की है। और बदमाशों ने भागते समय ऐलानियां जान से मारने की भी धमकी दी। सपोर्ट की तो पूरे परिवार को भी जान से नष्ट कर देंगे। प्रार्थी ने मैनपुरी पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। उसके उपरांत प्रार्थी ने जनपद फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की प्रार्थी न्याय के लिए दो जनपदों का चक्कर लगा रहा। प्रार्थी जनपद फर्रुखाबाद का निवासी है। देखते हैं क्या कार्रवाई करती है आरोपियों पर पुलिस

error: Content is protected !!