पंकज शाक्य
कुसमरा/मैनपुरी- कस्बा के निकटवर्ती गांव रामनगर व आसपास के क्षेत्र में आवारा गोवंशो से लोग परेशान हैं। घूमने वाले आवारा गोवंश झुंड के रूप में खेतों में घुसकर गेहूं की फसल को नष्ट कर रहे हैं। किसान सर्दी के मौसम में रात-रातभर जागकर इन आवारा जानवरों से अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं।
शासन के सख्त निर्देश है कि आवारा गोवंशो को सभी ग्राम पंचायतों में बनी आदर्श गोशालाओं में रखा जाए और उनकी टैगिंग कराई जाए। लेकिन इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में न तो कोई गोशाला है और न ही आवारा गोवंशों की कोई टैगिंग कराई गई। इस संबंध में ग्रामीण बताते है कि गांव में आवारा गोवंश की संख्या सैकड़ों में है और ये गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि न होने के कारण गोशाला का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन आवारा गोवंशों को पकड़वाए जाने की मांग की है।