रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने अपनी बहन की ननद को बहकाकर उठा लाया घर मामला पहुँचा थाने दोनो पक्षो में आपसी समझौते के बाद मामला सुलझा।
मिली जानकारी अनुसार वाराणासी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के आशिक मिजाज के एक युवक अपने बहन की ननद को ही बहका फुसलाकर अपने घर लेकर आ गया जहाँ मामला थाने तक आ पहुंचा वही युवती की मां व भाई के पहल पर देर शाम दोनों पक्ष सुलह समझौता कर अपने-अपने घर चले गए घटना की खूब चर्चा होती रही मिर्जामुराद के कल्लीपुर गांव निवासिनी एक युवती की शादी शिवपुर में हुई हैं।विवाहिता का भाई बाइक से शिवपुर पहुंचा और कालेज जा रही बहन की ननद को बहका-फुसलाकर बाइक पर बैठा कल्लीपुर गांव आ गया।युवती की मां को जब पता चला तो वह अपने पुत्र संग युवक के घर आई।इसके बाद मामला थाने तक जा पहुंचा युवक उक्त युवती को अपने साथ रखने की जिद कर रहा था,पर युवती व उसके परिजन तैयार नही थे।