इंकलाब फाउंडेशन के युवा रात्रि मे भर रहे भूखों का पेट।

रिपोर्ट मोहित तिवारी

गोंडा, यूपी

पिछले कोरोना काल मे किया था महीनों तक निःशुल्क भोजन वितरण

जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन ने पिछले कोरोना काल की तरह इस बार भी अपनी सेवा निःशुल्क भोजन की शुरुआत कर दी है मंगलवार की रात्रि में बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर निःशुल्क भोजन की शुरुआत की गई जिसमें कई जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरण किया गया इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि पहले कोरोना काल मे ही हमारी संस्था के द्वारा जरूरतमंदों में निशुल्क भोजन वितरण की शुरुआत की गई थी हमारी संस्था की मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा, संरक्षक डॉ किरण राव व अन्य लोगों के सहयोग से हम जरूरतमंद लोगों तक भोजन वितरण कर पाते हैं हमारा उद्देश्य एक ही है कि कोई भी भूखा न सो जाए हर भूखे तक हमारे द्वारा लंच बॉक्स पहुँचाया जा रहा है इस बार सप्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को लंच बॉक्स का वितरण जरूरतमंदों में किया जाएगा ।इंकलाब फाउंडेशन के शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए भोजन हमारी टीम द्वारा ही बनाई जाती हैं व हमारे सदस्यों के द्वारा उसकी पैकिंग की जाती है फिर उसका वितरण जरूरतमंदों में किया जाता है मुख्य रूप से हमारा उद्देश्य रहता है कि पेंडल वाले रिक्शा चालकों तक भोजन पहुचाया जाए हमारे टीम में अधिवक्ता अजय विक्रम सिंह, रजनीश पांडेय नंदन, जसपाल सिंह सलूजा, अजय सिंह व कई लोग उपस्थित रहते हैं ।

error: Content is protected !!