इंटर की छात्रा फांसी लगाकर की आत्महत्या पंखे के कुंडे से लटका मिला शव

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र कांशीराम कॉलोनी में सोमवार की देर शाम एक किशोरी 17 वर्षीय ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरा अंदर से बंद था। पंखे के कुंडे में शव लटका देख परिजनों ने एक बच्चे के जरिए अंदर से दरवाजा खुलवाया। अंदर से बंद था कमरे का दरवाजा कोतवाली क्षेत्र में आजाद नगर कांशीराम कॉलोनी निवासी रविंद्र गौतम की 17 वर्षीय पुत्री अर्पिता गौतम शहर के एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। सोमवार पिता काम पर गए थे, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मां भी काम पर गई थी। शाम करीब सात बजे जब मां घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। समाचार लिखे जाने तक मृत्यु का कारण पता नही चला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

error: Content is protected !!