इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घर के बाहर खेल रही बालिका से दुष्कर्म

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रही एक सात साल की बच्ची को पड़ोसी उठा ले गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता को बच्ची बेेसुध हालत में मिली। शिकायत लेकर थाने गए पीड़िता के पिता ने पुलिस पर कार्रवाई के बजाय थाने से भगाने का आरोप लगाया। मामला पुलिस के आला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद इमलिया सुल्तानपुर पुलिस हरकत में आई। आननफानन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
इमलिया सुल्तानपुर इलाके के एक गांव की रहने वाली सात साल की बालिका सोमवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। उसके पिता खेत में काम कर रहे थे। मां घर में खाना बना रही थी, इस बीच आरोप है कि पड़ोस का ही रहने वाला सुरजीत आ गया और मासूम को उठाकर घर ले गया,जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया।
बालिका को ले जाते गांव के लोगों ने देखा था। इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर गांव वालों ने इसकी सूचना बालिका के परिजनों को दी। सूचना पाकर खेत में काम कर रहे बालिका के पिता आरोपी के घर पर पहुंचे, जहां पर बालिका बिस्तर पर बेेसुध मिली। पिता बालिका को लेकर थाने पहुंचे, जहां पर आरोप है कि बीट संख्या तीन के दरोगा व सिपाहियों ने पीड़ित पक्ष को थाने से दबाव बनाकर भगा दिया।पीड़िता के पिता ने घटना से मीडिया और पुलिस के आला अफसरों को अवगत कराया। मामला उछलने के बाद इमलिया सुल्तानपुर पुलिस हरकत में आई।
एसपी आरपी सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एएसपी नार्थ डॉ. राजीव दीक्षित, इमलिया सुल्तानपुर, तालगांव और हरगांव पुलिस को भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुरजीत के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।

error: Content is protected !!