रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेशमहल समाचार
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के पत्र संख्या जीजेड-क्राइम-518 (चौकीदार)/2022/10513, दिनांक 15 जुलाई के आदेश के अनुपालन मे इंस्पेक्टर महुली रवींद्र कुमार सिंह ने महुली थाने पर ग्राम प्रधानों और ग्राम प्रहरी के साथ बैठक की। बैठक में ग्राम प्रहरियों एवं ग्राम प्रधानो को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे मे जानकारी दी गयी तथा विभिन्न पर्वो पर सहयोग की अपील भी की। इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि
आगामी त्योहार, कावंड़ यात्रा व मोहर्रम, रक्षाबन्धन, नागपंचमी मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उनका सहयोग जरूरी है। इस मौके पर एसएसआई दयानाथ राम, एसएसआई नत्थू प्रसाद, उदयभान मिश्रा, युवा शायर असद मेहताब, जबीउल्लाह, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शहीम सिद्दीकी,राधेश्याम निषाद,गुड्डू प्रधान के अलावा रामजियावन, ज्ञानदास, अरूण कुमार, सोमई, रामचन्दर, विजय कुमार, राम भरत, अर्जुन, प्रहलाद, शिवलाल, बाबूलाल, अलीजान, श्रीमती रीता, पीर मोहम्मद, बलिकरन, शम्भूनाथ,श्रीराम, इन्नर, गुलाम रसुल, रामफेर, अनिरुद्ध, रामप्रीत, दुधई, शत्रुधन, राघवेन्द्र, वीरेन्द्र, राम गुलाल, दीनानाथ, सुग्रीव, रामअवध,कोमल, सहदेव आदि मौजूद रहे।