इटावा जेल में कोरोना का कहर,30 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
इटावा संदेश महल समाचार

जनपद इटावा में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच इटावा जिला जेल में बंद 30 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित कैदियों का जेल के भीतर ही अलग बैरक में इलाज चल रहा है. सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव की वजह से अतिरिक्त पुलिस बल नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से बंदी जेल के बाहर इलाज के लिए नहीं आ सके. महामारी फैलने का बढ़ा खतरा
इस समय जिला जेल में 1700 कैदी बंद हैं. जेल की क्षमता 700 कैदियों की है. क्षमता से अधिक कैदी बंद होने के चलते महामारी फैलने का खतरा और बढ़ गया है। जेल में चल रहा है इलाज सीएमओ एनएस तोमर ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते अतरिक्त पुलिस बल न मिल पाने के कारण जेल में ही पॉजिटिव पाए गए कैदियों का इलाज चल रहा है. संक्रमित कैदियों को जेल में ही अलग बैरक में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कैदियों पर लगातार नजर बनाए हुए है।

error: Content is protected !!