ईद-उल-अजहा/बकरीद पर्व की नमाज़ सकुशल हुई सम्पन्न

 

रिपोर्ट /–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेशमहल समाचार

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा ईद-उल-अजहा/बकरीद पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सम्पन्न करायी गई,कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत ईद-उल- अजहा / बकरीद त्यौहार के नमाज के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने व त्यौहार को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद में दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च / भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान आमजनमानस से आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखकर त्यौहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-अजहा/बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा भी सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत् निगरानी की जा रही है । सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!