ईद पर मस्जिदों में ही पड़े नमाज : जिला प्रशासन

शिवम मिश्रा संवाददाता (संदेश महल) बाराबंकी। ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत, जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पीरबटावन में पीस कमेटी बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कस्बे में पड़ने वाली मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तत्पश्चात, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम धर्मगुरुओं, ईदगाह कमेटी के सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों एवं आमजन के साथ बैठक कर अपील की—”ईद का त्योहार सामाजिक एवं धार्मिक एकता के साथ शांति पूर्वक मनाएं। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि ईद की नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों में ही पढ़ी जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट न करने की भी कड़ी अपील की गई। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित प्रताप सिंह, कमेटी के अध्यक्ष उमेर किदवई, अनवर महबूब किदवई, इरफान कुरैशी, बब्बू सभासद, जाहिद, ताज बाबा समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!