रिर्पोट.
मोहित तिवारी
तरबगंज गोण्डा संदेश महल समाचार
तरबगंज ब्लाकक्षेत्र के अकबरपुर ग्रामपंचायत में 2021के अन्तिम दिन उज्जवला योजना के तहत गरीबो में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष/प्रधानप्रतिनिधि अनुपम मिश्र के प्रयास से निशुल्क वितरण हुए गैससिलेन्डर सिलेन्डर पाकर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान लौट आई इससे पहले न्यायपंचायत गौहानी के किसी भी ग्रामसभा में सिलेन्डर वितरण नही हुआ था जो गैससिलेन्डर गरीबो के लिए आया था वो गैस एंजसियों ने मिलीभगत करके दूसरे लोगो बेच दिया था।जिससे गरीब लोग गैस से बंचित हो गये।
बताते चले की तरबगंज विकासखंड के ग्रामपंचायत अकबरपुर के भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अनुपम मिश्र के प्रयास से 2021के लिए अन्तिम दिन 31/12/2021को उज्जवला योजना के तहत गरीबो को गैससिलेन्डर का निशुल्क वितरण कराया जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है और 2021के अन्तिम दिन गैससिलेन्डर मिलने से गरीबो के चेहरे पर मुस्कान आगयी लोगो ने अनुपम मिश्र को धन्यवाद दिया अनुपम मिश्र भाजपा जिलाउपाध्यक्ष के साथ साथ प्रधानप्रतिनिधि भी है जो अपने क्षेत्र के गरीब व कमजोर लोगो का दिल खोलकर मदद कर रहे है।वही क्षेत्र के लोगो ने बताया की पूरे गौहानी न्यायपंचायत के किसी भी ग्रामसभा में आजतक निशुल्क गैससिलेन्डर का वितरण नही हुआ है।वही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष/प्रधानप्रतिनिधि अनुपम मिश्र ने बताया की काफी लोगो के नाम से आया गैससिलेन्डर बिक्री हो चुका है जो आज तक किसी गरीब को नही मिला जिससे गरीब गैससिलेन्डर से बंचित रह गये काफी प्रयास से कुछ गरीबो की किताब बनी है जिन्हे आज गैससिलेन्डर दिया गया है और आगे प्रयास करके गरीबो व बंचितो को गैससिलेन्डर दिलाया जायेगा।