उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 29 जून के लिए जारी किया गया नया अलर्ट

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश भी शुरू हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ मौसम केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की है. इस बीच लखनऊ मौसम केंद्र ने रविवार को एक अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक 29 जून को खतरे की घंटी बजेगी. यानी 29 जून को मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा और इस दिन भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में होगी.लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में वर्तमान में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस बाराबंकी और 26 डिग्री सेल्सियस लखनऊ में दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 28 जून तक फिलहाल प्रदेश प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई भी बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन 29 जून को प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश होगी. उन्होंने बताया कि मॉनसून प्रवेश कर तो चुका है लेकिन इस दौरान 28 जून तक सभी जिलों में हल्की फुल्की बारिश तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है लेकिन 29 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होगी।आज दर्ज किया गया इतना तापमानलखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार को कानपुर शहर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 34 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 36 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 37 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 33 डिग्री सेल्सियस, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और आगरा में 29 डिग्री सेल्सियस लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान आज दर्ज किया गया. जबकि अलीगढ़ और बुलंदशहर में 34 डिग्री सेल्सियस लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहा. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में 30 डिग्री सेल्सियस लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान रहा. राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!