उत्साह और जागरूकता का अनूठा संगम पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरनपुर

जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल
पूर्व माध्यमिक विद्यालय,पूरनपुर,सूरतगंज बाराबंकी में शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक विशेष स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में नवीन नामांकित एवं पूर्व से अध्ययनरत बच्चों,उनके अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई,जहाँ बच्चों ने हाथों में शिक्षाप्रद नारों से सजी तख्तियाँ पकड़ रखी थीं। शिक्षा का दीप जलाना है, हर बच्चे को स्कूल पहुँचाना है।जैसे गगनभेदी नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। शिक्षकगण और विद्यालय प्रधान ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। रैली गाँव की गलियों से गुजरती हुई विभिन्न मोहल्लों तक पहुँची, जहाँ अभिभावकों और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। बच्चों के उत्साह और जोश को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य रामनरेश मौर्य ने अपने संबोधन में कहा,बच्चों की शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। हम सबका दायित्व है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।स्कूल चलो अभियान के माध्यम से हम हर घर तक यह संदेश पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षा सबका अधिकार है।इस रैली ने न केवल बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई,बल्कि पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश भी दिया। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का संकल्प लिया।शिक्षा का उजियारा हर घर तक पहुँचाएँगे,कोई बच्चा स्कूल जाने से न छूटे,यह संकल्प निभाएँगे। जैसे नारों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली का समापन हुआ।

 

error: Content is protected !!