रिपोर्ट
सुब्रत मिश्रा
उन्नाव संदेश महल समाचार
उन्नाव जनपद में जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए एन्टी भूफिया टीम का गठन कर भूमाफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है वहीं उन्नाव जनपद के कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र में भूमाफियाओं का आतंक इतना फैल गया कि भूमाफियाओं ने निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद की जमीन तक नहीं छोड़ी।
आपको बता दें उन्नाव जनपद के कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के मजरापीपरखेड़ा गैर एहतमाली में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद की जमीन है जिसपर काफी अरसे भूमाफियाओं की निगाहें लगी थी जिसको लेकर जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद जिले के आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जमीन की सुरक्षा की गुहार लगा रहे थें ये बात भूमाफियाओं को नागवार गुजरी और भूमाफिया दिनेश चन्द्र अग्निहोत्री व विमल गुप्ता राकेश कुमार व मनोज आदि अपने गुर्गों के साथ एकत्रित होकर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष के फोन पर जिला अध्यक्ष सहित अधिकारियों को अभद्रता पूर्वक गाली देकर मौके पर पर आने की चेतावनी दे डाली जब भूमाफियाओं का इससे भी मन नहीं भरा तो रात में जिला अध्यक्ष की जमीन पर भरा दी भूमाफियाओं ने नींव। जिसकी थाना दिवस पर सिकायत करने पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तेजतर्रार उप जिला अधिकारी सदर ने प्रार्थी की भूमि को भूमाफियाओं के चंगुल से कराया मुक्त और मौके पर दबंगई कर रहे चार दबंगों को थाने में कराया बंद जबकि मुख्य आरोपी दिनेश चन्द्र अग्निहोत्री व विमल गुप्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से कोशों दूर। पुलिस द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से नाराज़ निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनन्द कुलकर्णी को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से तीन मांगों पर दिया जोर 1-पुलिस की मौजूदगी में खुद उप जिला अधिकारी सहित राजस्व विभाग द्वारा हमारी जमीन का निशानदेहि कराने के बाद भी भूमाफिया कर रहे गुडंई। जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद पुलिस बल की मौजूदगी में अपनी भूमि पर बाउंड्रीवाल कराकर भूमि को करना चाहते हैं सुरक्षित जिससे न हो कोई अनहोनी। जिला अध्यक्ष ने कहा पुलिस बल न मिलने की दशा में निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष की जमीन पर करायेगी बाऊंड्रीवाल ऐसी दशा में यदि हुई कोई अनहोनी हुई तो भूमाफियाओं के साथ गंगाघाट पुलिस होगी जिम्मेदार।जिला अध्यक्ष सहित अधिकारियों को फोन पर गाली और जान से मारने की धमकी देने वाले भूमाफियाओं पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गंगा घाट पुलिस नहीं कर सकी कोई कार्रवाई जिसपर जिला अध्यक्ष ने भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा लिखकर गिरफ्तार करने की मांग।उन्नाव जनपद के गंगा घाट पुलिस के जाजमऊ चौकी इंचार्ज के सह पर भूमाफियाओं ने निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामखेलावन निषाद के भूमि पर रात के अंधेरे में भरा दी थी नींव इसलिए जिला अध्यक्ष ने जाजमऊ चौकी इंचार्ज को तत्काल चौकी से हटाने की मांग जिससे न हो सके दुबारा बीकरूकांड। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही करने का गंगाघाट पुलिस को दिया आदेश और राजस्व विभाग द्वारा निशान देहि का लिखित कागज होने पर पुलिस बल की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष को अपनी जमीन की बाउंड्री वॉल कराकर सुरक्षित रखने का गंगाघाट पुलिस को दिया आदेश।
अब देखना यह होगा पुलिस अधिकारियों को अपने पैर की जूती समझने वाले भूमाफियाओं को कब करेगी गिरफ्तार या विकास दुबे की तरह प्राप्त है इन भूमाफियाओं को राजनीतिक संरक्षण। क्या सफेद पोस के आगे मजबूर होगी खाकी?या तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक योगी सरकार के मंसूबों को करेंगे साकार।