रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
केंद्र व प्रदेश सरकार चाहे कितने भी प्रयास कर ले किंतु राशन डीलरो को नहीं सुधर सकती है।
बायोमेट्रिक हो जाने के बाद भी राशन वितरण में हो रही धांधली रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक ऐसा ही मामला जिला मैनपुरी के विकास खंड जागीर क्षेत्र के गांव म्योरा स्थित राशन की दुकान पर देखने को मिला। जहां उपभोक्ताओं का आरोप है कि सरकार द्वारा वितरित किया जाने वाला फ्री रिफाइंड राशन वितरित नहीं किया गया है। पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात प्रधानाध्यापक के कहने पर भी डीलर ने वितरित नहीं किय।ऐसी दशा में पर्यवेक्षक ने रिफाइंड वितरित न किए जाने की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी और तहसीलदार की सौंपी है।
करीब 2 दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट
गांव म्योरा में अवध किशोर द्वारा राशन की दुकान का संचालन किया जा रहा है।शिकायत पर डीलर ने बाजार से रिफाइड लाकर उपभोक्ताओं को देने के लिए कहा है। प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार वर्मा की ड्यूटी म्योरा में पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई थी। उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगांव को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 22 दिसंबर को राशन वितरण के दौरान रिफाइंड बांटा गया, लेकिन अगले दिन से बंद कर दिया गया। कहने पर चूहों द्वारा पैकेट काटे जाने की बात डीलर ने कही।अगर राशन डीलर ने रिफाइंड वितरण नहीं किया गया है दुकान निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी। “क्यामुद्दीन अंसारी, जिलापूर्ति अधिकारी उन्होंने रिफाइंड वितरण कराने के साथ ही दोबारा उनकी ड्यूटी न लगाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।