उपायुक्त श्रम रोजगार संतकबीर नगर के पत्र आने से प्रधानों के खिले चेहरे

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

उपायुक्त श्रम रोजगार संत कबीर नगर द्वारा एक पत्र जारी कर जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों में 60 और 40 के अनुपात में मनरेगा के तहत कराए गए पक्का निर्माण कार्य के भुगतान हेतु मानक के श्रमांश सामग्री का बिल वाउचर का फीडिंग करा कर ग्राम पंचायतों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए ।

उनके आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर द्वारा जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को बुधवार को एक पत्र जारी कर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है जैसे ही मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर का आदेश खंड विकास अधिकारी कार्यालयों को प्राप्त हुआ । वैसे ही ग्राम प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उनकी उम्मीदें । इस कदर जगी है कि पिछले कई महीनों से ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए खर्च कर मनरेगा के तहत प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्री इंटरलॉकिंग खड़ंजा नाली निर्माण आदि करा कर ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा था और सामग्रियों का भुगतान न होना उनके लिए एक सबब बना हुआ था । अब जब उपायुक्त श्रम रोजगार संत कबीर नगर द्वारा पत्र जारी किया गया । उसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया की श्रमांश सामग्री हेतु बिल बाउचर की फंडिंग कर मानक के अनुरूप ग्राम पंचायतो में भुगतान की प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाया जाए । तो ग्राम प्रधानों के चेहरे खिल उठे ग्राम प्रधानों का मानना है कि यदि ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को गति देना है तो समय से ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान होता रहा । तो ग्राम सरकार की योजनाएं धरातल पर निश्चित तौर पर दिखेंगी।

error: Content is protected !!