रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के सेमरियावां विकासखंड काउमिले गाव मे कन्नौजिया बिरादरी के सभी लोग आम आदमी पार्टी मे शामिल हुए । बताते चलें कि पूर्व सांसद स्वर्गीय भालचंद यादव के पुत्र सुबोध यादव के शालीन स्वभाव तथा उनके पिता भालचंद यादव के द्वारा जनपद सृजन से लेकर उसके विकास तक का ख्याल रखते हुए उर्मिला ग्राम सभा के कनौजिया बिरादरी के लोग आप पार्टी से समर्पित प्रत्याशी सुबोध यादव के पक्ष में जोरदार समर्थन व्यक्त करते हुए सभी लोगों ने यह माना कि इतना अच्छा प्रत्याशी कोई नहीं है ऐसी सूरत में हम सभी लोगों का या दायित्व बनता है कि सुबोध यादव के पक्ष में प्रचार प्रसार के साथ-साथ मतदान करते हुए आगामी 3 मार्च को पुणे वाले मतदान में अपने मतों का प्रयोग करते हुए सुबोध यादव को विजई बनाएं ।