उर्वरक एजेंटों पर लगे आरोप मिले निराधार जैविक खाद ट्रक को किया गया अवमुक्त

 

रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

विनूथना फैक्ट्रीलाईजर्स कंपनी के एजेंट लखीमपुर खीरी मैं धौराहरा क्षेत्र में बेच रहे अपनी कंपनी की उर्वरक खाद और गांव गांव जाकर के कर रहे प्रचार प्रसार उसमें लखीमपुर खीरी के दुकानदारों को काफी दिक्कतें आ रही थी इसलिए इस कंपनी का भरा हुआ ट्रक कफारा चौकी पर पकड़वा दिया दुकानदार बता रहे थे कि बिना लाइसेंस के उर्वरक खाद व कीटनाशक दवा बेच रहे हैं।

 

स्थानीय लोगों का आरोप

कंपनी दुकानदारों से कम रेट पर खाद व फास्फेट उर्वरक जैसी दवाइयां कम रेट पर किसान भाइयों को देते हैं विंटर ना फैक्ट्री लाइसेंस कंपनी के वाराणसी के उत्पाद बजा को कंपनी के एजेंट दौरा धौराहरा रमिया बहन और इंसान का क्षेत्र में किसानों के पास जाकर वास्तविक कीमत से बेचते हैं जानकारी स्थानीय खाद एवं कीटनाशक विक्रेताओं को हुई स्थानीय दुकानदार इस कंपनी के एजेंटों की तलाश में लग गए बस्ती जिले से कीटनाशक लेकर आई एक पीसीएम यूपी 23 टी 6961 को कफारा पुलिस चौकी क्षेत्र के अभय पुर गांव के बाहर स्थानीय दुकानदार सुनील दीक्षित रामनरेश श्यामजी अवस्थी व सुनील वर्मा सहित किसानों ने डीसीएम को रोककर जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ इंद्रेश कुमार गौतम को सूचना दी जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्राज गौतम ने बताया कि कीटनाशक दवाओं से भरी डीसीएम और एक बाइक को कफारा पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश राजभर करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।

खाद पर लगे आरोप

जीएसटी का हुआ रास्ता साफ

जीएसटी नंबर डीसीएम चालक चंद्रभान सिंह ने ईवे वे बिल जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉक्टर को दिखाया ई वे बिल पर विनटुन्ना फर्टिलाइजर्स कंपनी वाराणसी उत्तर प्रदेश का जीएसटी नंबर दर्ज है। यही जीएसटी नंबर जयप्रकाश शुक्ला जी एल कैंप सुंदरवन ब्रांच लखीमपुर खीरी का भी लिखा है ऐसे में ही एक ही जीएसटी नंबर पर एक ही माल खरीदा और बेचा जाना बड़े गोलमाल का संकेत दे रहा है। ईवे बिल के मुताबिक कीटनाशक बस्ती से भेजा गया उक्त प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि विनथुना फैक्ट्रीलाईजर्स का उक्त जप्त माल उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत जिला कृषि अधिकारी अधिसूचित अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा थोक विक्रय का उर्वरक लाइसेंस संख्या 174/18 776 निर्गत है। एवं उर्वरक का व्यापार करने में सक्षम है।

पुलिस ने किया ट्रक को अवमुक्त

दिनांक 23/2/2021 को प्रेषित पत्र के माध्यम से सुपुर्द कराए गए उक्त समस्त माल एवं वाहन को अवमुक्त करने का कष्ट करें संलग्न पत्र दिनांक 23/2 /2020 की छाया प्रति प्रमाणित किया जाता है कि वाहन संख्या यूपी 23T 6961 ट्रक में जैविक खाद लदी है जिसको जिला रक्षा कृषि अधिकारी द्वारा खीरी चेक किया गया सही पाए जाने पर उक्त जैविक खाद को ट्रक सहित मुक्त किया जाता है इन्हें जिस जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश वापस किया जाता है। खाद उर्वरक कीटनाशक दवाई जिला रक्षा अधिकारी द्वारा सही पाए जाने पर बेचने का आदेश है और कंपनी के एजेंटों द्वारा गांव गांव जाकर के प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया ताकि किसानों का कुछ फायदा हो सके अधिक दामों में मिल रही खाद से किसानों को राहत दी जाए ऐसा एजेंटों का कहना है।

मुख्य एजेंट आर एसएम गौरी शंकर चतुर्वेदी जी अपने एजेंटों के साथ क्षेत्र में जाकर के किसानों को समझाते हैं व अपने एजेंटों को ट्रेनिंग भी देते हैं कि किसानों को किस हिसाब से समझाना है किस हिसाब से दवा उर्वरक बेचनी है।

error: Content is protected !!