उल्लास के साथ नए साल का किया स्वागत होटल में न्यू ईयर सेलिब्रेट करते लोग

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

शाम से ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। बच्चों, युवाओं और युवतियों में खासा उल्लास नजर आया। हर किसी ने अपने अंदाज में साल 2021 का स्वागत किया। कोविड-19 गाइडलाइन के कारण इस बार देर रात तक धमाल नहीं हो सका। शहर के रेस्टोरेंट व कैफे रात दस बजे तक ही खोलने की अनुमति के चलते शाम को ही सन्नाटा पसर गया। घरों में जरूर धमाल करते हुए लोगों ने नए साल का स्वागत किया। हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर की गूंज सुनाई देने लगी।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दुकानों में गिफ्ट खरीदने के लिए बच्चों, युवकों व युवतियों की आवाजाही शुरू हो गई। सभी ने अपनी पसंद के गिफ्ट खरीदे। सभी ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। उत्साह व उमंग में डूबे लोग शाम से ही जश्न मनाने में मशगूल हो गए। शाम को युवाओं की टोलियां शहर के होटलों व रेस्तरां में जुटने लगीं। कई लोग परिवार के साथ डिनर करने पहुंचे। शाम गहराते ही फिजां में डीजे की धुन गूंजने लगी। युवाओं ने संगीत की धुन पर ठुमके लगाए। कुछ रेस्तरां में नए साल को लेकर कार्यक्रम हुए।
खुशनुमा माहौल में नव वर्ष 2021 का हर किसी ने स्वागत किया। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। नशे में पाए जाने वाले चालकों का चालान भी किया गया। कोविड-19 गाइडलाइन के चलते अबकी देर रात तक पार्टियां भले नहीं हो सकीं, लेकिन नए साल का उल्लास हर किसी के सर चढ़कर बोलता जरुर दिखाई दिया।

error: Content is protected !!