एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव,गूंजी किलकारी

रिपोर्ट/- सुनीत मिश्र बाराबंकी संदेश महल समाचार

गर्भवती को अस्पताल लाते समय अधिक प्रसव पीड़ा होने पर 102 एंबुलेंस की टीम ने सूझबूझ के साथ महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद एंबुलेंस में जैसे ही बच्चे की किलकारी गूंजी। उसे सुन बच्ची की मां समेत अन्य स्वजन के चेहरों में खुशी छा गई और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
विकास खंड सूरतगंज के ठाकुर पुरवा गांव निवासी मुन्नू की पत्नी सलमा को अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर स्वजन ने एंबुलेंस को सूचना दी। गांव पहुंची टीम गर्भवती को लेकर गांव से अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी बीच अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में तैनात ईएमटी उमेश सिंह व पायलट धर्मेन्द्र कुमार ने समझदारी का परिचय देते हुए लालपुर करौता के पास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके मौके के हालात को देखते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस के ही अंदर कराया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने यह प्रसव कराया। इस प्रसव के दौरान महिला ने पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के बाद जैसे ही बच्ची की किलकारी एंबुलेंस गाड़ी नंंबर यूपी 32EG1011 गूंजी। वैसे ही नवजात बच्ची की मां समेत अन्य स्वजनों में खुशी छा गई।

 

error: Content is protected !!