रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे द्वारा प्रहार के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुए अवैध कच्ची शराब के विनिष्टीकरण के संबंध में दिए गए आदेशों निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह के सफल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29/05/2021 को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मैं हमराय पुलिस बल तथा एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह में एसओजी टीम द्वारा बस्ती गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना भोगांव मैनपुरी मैं अवैध शराब की कसीदगी को दृष्टिगत रखते हुए दबिश दी गई जिसमें गिहार कॉलोनी स्थित तालाब के आसपास भारी मात्रा लगभग (5000 लीटर) में मिली अवैध कच्ची शराब लहन को मौके पर नष्ट किया गया होगा! तथा कारोबारियों के ठिकानों पर उम्मीद गिरफ्तारी दबिश दी गई थी परंतु कोई कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका था अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की तलाश हेतु टीमें गठित की गई इसी टीम की चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक तेजवीर सिंह मैं हमराही कोबरा कर्मचारीगण आरक्षी 642 सोमराज व आरक्षी 980 मनोज कुमार के जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की तीन व्यक्ति एनडी कॉलेज भोगांव के पीछे झाड़ियों में कच्ची शराब का निष्कषर्ण कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मुखबिर द्वारा बताए स्थान के समीप पहुंचकर पूर्ण विश्वास होने पर पुलिस टीम ने एक बारी की दबिश देकर घेर घोटकर मौके से एक व्यक्ति को समय 12:50 बजे पकड़ लिया! तथा दो व्यक्ति दबिश की आहट सुनकर मौके से भागने में सफल रहे पकड़ी गई व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम पता राकेश उर्फ बड़े पुत्र दिवारीलाल निवासी गांव गिहार कॉलोन कस्बा व थाना भोगांव मैनपुरी बताया जिसके कब्जे से 1 कैन में करीब 50 लीटर कच्ची शराब तथा पास में ही शराब बनाने के उपकरण पतीला भगोना पाइप अदि तथा एक टीन में करीब 50 लीटर लहन को मौके से बरामद किया गया! लहन को गड्ढे में फैला कर नष्ट किया गया पकड़े गए अभियुक्त से भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो उसने आगे व्यक्तियों का नाम दीपचंद पुत्र रघुवीर सिंह निवासी रेलवे रोड गिहार कॉलोनी कस्बा थाना भोगांव मैनपुरी, 2 रोहित पुत्र दरोगा निवासी विहार कॉलोनी भोगांव मैनपुरी बताया उपरोक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा 178/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम 1. राकेश उर्फ बड़े पुत्र दिवारी लाल देवासी गांव गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना भोगांव मैनपुरी 2. भागा हुआ दीपचंद पुत्र रघुवीर निवासी रेलवे रोड विहार कॉलोनी कस्बा थाना भोगांव मैनपुरी 3. भागा हुआ रोहित पुत्र दरोगा निवासी गिहार कॉलोनी भोगांव मैनपुरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।