एक बीघा फसल जलकर राख किसानों ने मुआवजे की मांग

आदर्श सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के इलियासपुर गांव में आज गेहूं के खेत में आग लग गई। राजेंद्र वर्मा और गुड्डू वर्मा के खेतों में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लगभग एक बीघा तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। किसानों को इस घटना से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार थी।पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

error: Content is protected !!