एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित

बाराबंकी संदेश महल
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत ‘‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’’ नशामुक्ति जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में 155 ग्रामीण महिलाओं-पुरुषों समेत करीब पौने दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने कहा कि परिवार की कलह और पतन का सबसे बड़ा कारण नशा है, इसलिए युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए। जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने कहा कि बाराबंकी सप्तऋषियों की धरती है और इसे नशे की लत से मुक्त रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
योगाचार्य डॉ. शशि कुमार अवस्थी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी वहीं हास्य व्यंग्य कवि अनिल कुमार श्रीवास्तव ‘लल्लू’ और गीतकार साहब नारायण शर्मा ने अपनी रचनाओं के जरिए नशामुक्ति का संदेश दिया। चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के बच्चों ने ‘‘जीना है तो पापा, शराब मत पीना’’ गीत पर शानदार अभिनय कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।मैं स्वयं नशे से दूर रहूंगा और अपने परिवार एवं मित्रों को भी नशामुक्त कराऊंगा। बदलाव की शुरुआत खुद से करनी होगी इसलिए हम संकल्प लेते हैं कि बाराबंकी को नशामुक्त बनाने में पूरा सहयोग देंगे।
कार्यक्रम के अंत में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा एवं जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें, स्कूल बैग, स्टेशनरी और पानी की बोतलें वितरित कीं। इस मौके पर स्कूल में लगाए गए वाटर कूलर का भी शुभारंभ किया गया।

error: Content is protected !!