एक लाख इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू चौहान को कारबाइन व स्विफ्ट कार सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार

जनपद फिरोजाबाद थाना क्षेत्र रामगढ़ एसओजी सर्विलाँस टीम व थाना रामगढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गुड्डू ऊर्फ राजेन्द्र चौहान को पुलिस ने मुठभेड में किया गिरफ्तार। कब्जे से एक कारबाइन 9mm मय 02 मैगजीन एवं 01 स्विफ्ट कार की बरामदगी। पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने मीडिया से वार्तालाप कर जुटाई जानकारी की अपराधी कई दिनों से फरार चल रहा था। यह हिस्ट्रीशीटर है। और इसके ऊपर 31 मुकदमे हैं। सरकार ने इस पर ₹100000 का इनाम घोषित कर दिया था। जो कि अपराधी मैनपुरी का रहने वाला है। कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। जिसमें थाना रामगढ़ टीम और सर्विसलायंस टीम ने कामयाबी हासिल की जिसके लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

error: Content is protected !!