रिपोर्ट/- पवन कुमार बहराइच संदेश महल समाचार
विद्युत आपूर्ति की लाइन जोड़ते समय करंट लगने से एक प्राइवेट लाइनमैन की मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और जेई पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर नानपारा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन ग्रामीण जेई पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने जेई समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नानपारा के धनौली खुर्द डिहवा गांव निवासी 30 वर्षीय बबलू उर्फ बुधराम पुत्र घसीटे मटेरा विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी लच्छी के साथ लाइन जोड़ने का काम करते थे।लच्छी ने अपनी मदद के लिए विभाग को जानकारी दिए बिना रखा था। हालांकि, इस तरह की हरकत गैरकानूनी है। ग्रामीणों की मांग है कि इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। धनौली गांव में एचटी लाइन से आम के पेड़ की डाल छू रही थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत पर अवर अभियंता व संविदा कर्मी ने बबलू को आम की डाल काटने के लिए भेजा। बबलू ने शटडाउन लेकर डाल काटनी शुरू कर दी। डाल काटने के बाद वह तार जोड़ने लगा। इसी दौरान मटेरा विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। बबलू एचटी लाइन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक बबलू के जीजा मगन बिहारी का आरोप है कि अवर अभियंता शहाबुद्दीन ने बिजली सप्लाई शुरू कराई जिससे बबलू की मौत हो गई। अवर अभियंता पर कार्रवाई होनी चाहिए। गुस्साए ग्रामीणों ने अवर अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर नानपारा कोतवाल भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राइवेट लाइनमैन की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर एसडीओ और अवर अभियंता उप केंद्र से फरार हो गए। प्रभारी अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि जानकारी नहीं है। एक्सईएन से बात कर ही कुछ बता सकते हैं। वहीं, जब उसने पूछा गया कि संविदा कर्मी लच्छी ने गैर कानूनी तरीके से बबलू को काम पर रखा था तो उन्होंने कहा कि इस मामले में भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल, नानपारा ने बताया कि मृतक के भाई कमल कुमार की तहरीर पर जेई शहाबुददीन व लाइनमैन लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है।
Post Views: 287