एटीएम काट रहे बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली, सीसीटीवी कैमरे पर लगा दिया था टेप

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
बरेली संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना आंवला के दरोगा प्रवीण कुमार को एटीएम काट रहे बदमाशों ने जमकर पीटा और उसका हाथ तोड़ दिया। इसके बाद गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रवीण को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरोगा ब्रजपाल सिंह की ओर से एक महिला समेत तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अस्पताल पहुंचकर दरोगा से घटना की जानकारी ली और उनका हाल जाना।
गौरतलब हो कि शामली में थाना बावरी के गांव खेड़ी बैरागी निवासी दरोगा प्रवीण कुमार आंवला थाने में तैनात हैं। रात करीब सवा दो बजे वह पुरैना से गश्त करते हुए कस्बा चौकी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोहल्ला खेड़ा में भूमि विकास बैंक के एटीएम के बाहर एक व्यक्ति को मोबाइल पर बात करते देखा।
प्रवीण ने उससे रात में वहां खड़े होने का कारण पूछा तो उसने कहा कि दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है। उसका इंतजार कर रहा है। इस पर प्रवीण ने उसके दोनों मोबाइल ले लिए और उसे चौकी आने की कहकर अपनी बाइक से जाने लगा।
इसी बीच युवक ने उन पर हमला कर दिया और बाइक से गिरा दिया। प्रवीण कुमार गिरे तो युवक ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच एटीएम से निकले दूसरे बदमाश और एक महिला ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया। गोली उनके पेट में दाहिनी ओर लगी।
बदमाशों ने दरोगा से उनका मोबाइल छीन लिया। बदमाश ने अपने भी दोनों मोबाइल छीन लिए। भागने के दौरान बदमाशों ने दरोगा प्रवीण पर एक और फायर किया लेकिन वह बच गए। किसी तरह वह कस्बा चौकी पहुंचे तो दरोगा ब्रजपाल सिंह ने अफसरों को सूचना देकर उन्हें मिशन अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। हाथापाई में प्रवीण कुमार के बाएं हाथ की हड्डी भी टूट गई। पुलिस ने जब एटीएम रूम की जांच की तो वहां से गैस कटर समेत कई औजार बरामद हुए। साथ ही एटीएम का कुछ हिस्सा भी कटा मिला। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।

error: Content is protected !!