एटीएम बदलकर रुपए निकालने दो शातिर गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9/04/2023 को बेवर मोटा रोड के सामने इंडिया- 01 के लगे एटीएम मशीन से लड़की रुपए निकालने गई थी तभी एटीएम से पैसे निकालने में समस्या आ रही थी तभी एटीएम के अंदर चार-पांच अज्ञात व्यक्ति खड़े थे अपने आपको कर्मचारी बता रहे थे । उन्होंने लड़की से कहा अपना एटीएम मुझे दो हम निकाल देते हैं तो लड़की ने अपना एटीएम कार्ड उनको दे दिया तभी उन लोगों द्वारा चालाकी से एटीएम बदल दिया गया तथा किसी अन्य व्यक्ति का एटीएम लड़की को दे दिया। कुछ समय बाद लड़की के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया इस के संबंध में लड़की ने थाना बेवर में शिकायत की। बताते चलें कि उसका एटीएम बदलकर ₹20000 निकाल लिए जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सर्विलांस टीम के द्वारा दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए पूछताछ पर गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम सोनू भाटी दिल्ली का निवासी दूसरा गोविंद उर्फ पप्पू श्यामपुर भटपुरा बेवर मैनपुरी का निवासी है इसके अलावा इसके गैंग में 3 लोग और हैं इन बदमाशों के कब्जे से 11000 हजार रुपए 11 एटीएम कार्ड दो बैंक के पहचान पत्र दो मोबाइल बरामद हुए पूछ ताछ पर बदमाशों ने बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं हम कार से हरिद्वार अलीगढ़ गुड़गांव दिल्ली नोएडा कानपुर दूर-दूर तक जाकर अपनी जगह बदल कार्य करते हैं एटीएम मशीन के पास खड़े हो जाते हैं और चालाकी से उसका एटीएम बदलकर बातों में लेकर एटीएम कार्ड का पिन पूछ लेते है फिर पैसे निकाल लेते हैं। विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

error: Content is protected !!