रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर कमिश्नर वाणिज्य कर/नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एम0ओ0आई0सी0 को फटकार लगाते हुये चिकित्सालय एवं परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्पडेस्क का बैनर आने वाले मरीजों को स्पष्ट रूप से दिखना चाहिये। उन्होंने एक्सरे वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। एम0ओ0आई0सी0 से सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीजों के विषय में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि एम0ओ0आई0सी0 के साथ समन्वय स्थापित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई करायी जाये। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिये। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के आयु वाले बच्चों के टीकाकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुये एक सूची तैयार कर लें ताकि 15 से 18 वर्ष तक के आयु के लोगों का टीकाकरण शतप्रतिशत हो सके। उन्होंने निगरानी समितियो से भी वार्ता की तथा निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जुकाम, बुखार व खांसी से जो भी व्यक्ति पीड़ित है उसकी जानकारी करते हुये सूची तैयार कर संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिये कि जो भी ए0एन0एम0 काम पर हैं उनकी लोकेशन ट्रेस करते रहें और जो भी ए0एन0एम0 काम में लापरवाही करे तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने मशीनों की क्रियाशीलता टेक्नीशियन द्वारा समय-समय पर कराकर उसका सर्टिफिकेट भी जारी किया जाये। उन्होंने कंटेनमेंट जोन की भी जानकारी ली। उन्होंने निरागनी समिति द्वारा वितरित की जाने वाली मेडिसिन किट की उपलब्धा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी कोविड पाजिटिव मरीज होम आईसोलेशन में हैं उनको मेडिसिन किट तत्काल उपलब्ध करायी जाये।
नोडल अधिकारी ने ऐसे विभाग व फ्रंट लाइन वर्कर, जिनकी दूसरी डोज का नौ महीने पूर्ण हो चुके हैं उनको बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज में चल रहे 15 से 18 वर्ष आयु के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी बच्चे वैक्सीनेशन के लिये आ रहे है उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था की जाये ताकि कोई भी बच्चा बिना वैक्सीन लगाये वापस न जा पाये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिये प्रचार-प्रसार करें तथा एक हेल्पलाईन नम्बर जारी करें ताकि कोई भी परेशानी आने पर उस पर सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय कोठावॉ विकास क्षेत्र गोंदलामऊ में टीकाकरण केन्द्र में जाकर लोगों से वार्ता की तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे बच्चे जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष की है और वह स्कूल नही जा रहे हैं उनकी सूची तैयार कर ली जाये ताकि उनका भी ससमय वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जो व्यक्ति जानकार बूझकर वैक्सीन नही लगवा रहे हैं उनके खिलाफ पेडमिक एक्ट के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोठावॉ क्षेत्र में गौशाला की जानकारी लेते हुये कहा कि जो व्यक्ति अपने जानवरों को आवारा छोड़ देते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने नगर पंचायत सिधौली बहादुरपुर वार्ड संख्या-1 में बने आस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने सिधौली स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि जानवरों की साफ-सफाई की जाये तथा भूसा व चारे की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी जाये।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सिधौली पंकज प्रकाश राठौर, क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेन्द्र यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, अधिशासी अधिकारी सिधौली सर्वेश शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।