रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के बालाजीपुरम से जुड़ा है। बालाजीपुरम निवासी हर्ष आर्यपुत्र हेमंत कुमार ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि भोगांव थाना क्षेत्र के छाछा निवासी आयुष कुमार के द्वारा उसकी एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा ले लिया गया और फर्जी जॉइनिंग लेटर भी पीड़ित को उपलब्ध करा दिया गया। पीड़ित ने जब एयरपोर्ट पर जॉइनिंग की कोशिश की तो उसे पूरी घटना के बारे में जानकारी मिली इसके बाद पीड़ित ने शहर कोतवाली में धारा 420 और 406 के तहत मामला पंजीकृत कराया।आज पुलिस ने दो आरोपी आयुष कुमार पुत्र रमेश कुमार एवं रमेश कुमार पुत्र नाथूराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर कमाए गए 34 हजार रुपये और एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।