रिपोर्ट/- अनुज शुक्ल सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर जनपद के विकास खंड एलिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के प्रयोग में नहीं आ रहे हैं। कई ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों में ताला लटक रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जब से सामुदायिक शौचालय निर्मित हुआ है तब आज तक कभी खुला ही नही।तो ऐसे में शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौरा में तैयार सामुदायिक शौचालय मे ताला लटक रहा हैं। वहां के लोगों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय तैयार हो चुका है, लेकिन यह लोगों के प्रयोग के लिए नहीं है। इसके गेट पर सभी दिन ताला लगा रहता है।इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी एलिया से बात करें का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही उठा