एल एंड टी कांस्ट्रेक्शन द्वारा उपकेंद्र में किया गया वृक्षारोपण

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर /झरेखापुर 33/11के वी उपकेंद्र झरेखापुर में सेफ्टी मंथ के तहत वृक्षारोपण किया गया एल एण्ड टी कांस्ट्रेक्शन के द्वारा उपकेंद्र परिसर में 70 पौधो को लगाया गया जिसमे आंवला,नीबू,जामुन,अमरूद,नीम आम आदि के पेड़ लगाए गए इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप अमीन व समस्त टीम एवं विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर के कर्मचारी दिनेश प्रताप सिंह,कुलदीप मौर्य,मनोज कश्यप, शिवप्रताप, आदि के साथ उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया उन्होंने बताया कि हमारी टीम के द्वारा सोशल वर्क कार्य रोड शेफ्टी का प्रशिक्षण, गरीबों में कम्बल वितरित आदि हर वर्ष जनवरी माह में किया जाता हैं।

error: Content is protected !!