एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जनपद के दक्षिणांचल मे स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजमेंट की अनुशासन नीति और शिक्षक शिक्षिकाओं के गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक मंत्र की बदौलत संस्थान की छात्र छात्राएं अपनी कर्मठता के बदौलत बुलंदी के शिखर पर पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में दक्षिणांचल का यह प्रतिष्ठित आधुनिक शैक्षणिक संस्थान जिले ही नही बल्कि सुदूर शहरों तक अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता की खुशबू बिखेरेगा। उक्त बातें जिले में सामाजिक संरचना के अग्रदूत एवम सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शनिवार को नाथनगर में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। डा चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक कैरियर को संवारने में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा बेहतर शैक्षणिक नीति तैयार करना और संसाधन उपलब्ध कराना ही प्रबंधन की मुख्य जिम्मेदारी होती है। ऐसे में प्रबंध तंत्र, शिक्षक और अभिभावक की यूनिटी नौनिहालों के स्वर्णिम कैरियर के लिए वरदान हो सकती है। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा की बच्चों की शिक्षा और अनुशासन के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे लगातार अपने पाल्यो की काउंसलिंग करते रहें। यदि कहीं भी प्रबंध तंत्र अथवा शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से उन्हें कोई भी कमी या समस्या नजर आए तो अपनी सलाह प्रबंधन तक जरूर पहुंचाएं। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सभी का सहयोग यूं ही मिलता रहा तो संस्थान के नौनिहालों का शैक्षणिक कैरियर हर तरह से स्वर्णिम होगा। इससे पहले संस्थान के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने चीफ गेस्ट सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी का फूल मालाओं से स्वागत किया। अभिभावकों ने शिक्षकों को अपने पाल्यों के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार अपना सुझाव भी दिया। इस दौरान सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल वेद प्रकाश पांडेय, अभयनंद सिंह, हरिश्चंद यादव, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!