सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
समूचे मुल्क में बीती 14 मार्च को आपसी भाईचारे का प्रतीक और रंगों का पावन त्यौहार होली बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। हर वर्ष उत्तर भारत में होली का त्यौहार करीब एक सप्ताह तक मनाया जाता है। जिसके क्रम में रविवार दोपहर ब्लॉक सूरतगंज इलाके के सेमराय गांव निवासी एसडीएम दीपक सिंह के पैतृक गांव पहुंचे ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल ने परिजनों के साथ-साथ एसडीएम श्री सिंह को होली की शुभकामनाएं दी। जिसके साथ ही मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल ने एसडीएम श्री सिंह से क्षेत्र के युवाओं की वर्तमान स्थिति पर गंभीर रूप से चर्चा की। जिस पर एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि आज युवाओं को कड़े परिश्रम के साथ-साथ सकारात्मक मार्गदर्शन की नितांत आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि सफलता के क्रम में युवाओं को बेझिझक प्रबुद्ध वर्ग से बात करनी चाहिए किसी भी कठिन समय में छात्रों को अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों से भी अपनी समस्याओं को साझा करना चाहिए। संघर्ष के समय में हमें परिवार और गुरुजनों से बल मिलता है। नकारात्मक सोच युवाओं के लिए घातक है। इस अवसर पर अशोक सिंह,सौरभ सिंह रैकवार,नंदऊपारा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह,उमेश सिंह गोपी दीपेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।