बाराबंकी संदेश महल
जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत करीब एक दर्जन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
नगर कोतवाली के एसएसआई छडू चौधरी को देवा थाना भेजा गया है। उनकी जगह उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को नया एसएसआई बनाया गया है।
पुलिस लाइन से निरीक्षक विनय प्रकाश राय को साइबर सेल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं कोठी थाना की भानमऊ चौकी के प्रभारी सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय को भी साइबर सेल में तैनात किया गया है।
भानमऊ चौकी की कमान अब असन्द्रा थाना से स्थानांतरित उप निरीक्षक मोहम्मद राशिद खां को सौंपी गई है।
सफदरगंज थाना की रामपुर कटरा चौकी के प्रभारी अर्जुन सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह अब उप निरीक्षक रनवीर सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है।
देवा थाना से उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा को सैदनपुर चौकी (सफदरगंज थाना) का प्रभारी बनाया गया है।
जैदपुर थाना के एसएसआई योगेंद्र मिश्रा को बड़डूपुर थाना का एसएसआई नियुक्त किया गया है, जबकि बड़डूपुर के एसएसआई सुरेश गुप्ता को जैदपुर स्थानांतरित किया गया है।
नगर कोतवाली से उप निरीक्षक नीरज कुमार को जैदपुर थाना और पप्पू सिंह यादव को मोहम्मदपुर खाला का एसएसआई बनाया गया है।
इस फेरबदल को जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन को उम्मीद है कि नई नियुक्तियों से स्थानीय स्तर पर अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और जनसंपर्क में सुधार देखने को मिलेगा।
Post Views: 178