रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल,समाचार
सन्तकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा मा0 न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चैक कर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया व मा0 न्यायालय परिसर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा न्यायालय परिसर मुख्य गेट पर लगे पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा हवालात सुरक्षा, न्यायालय परिसर के अन्दर की सुरक्षा व्यवस्था तथा अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान आदि पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।