घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद नौनिहालों का उत्साह पूरे शबाब पर नजर आया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि देश के हजारों सपूतों की कुर्बानियों के बाद हमे अपना हक और अधिकार मिला है। ऐसे में देश की मजबूती और उन्नति के लिए हमे अपने अपने कार्यक्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर देश को विश्व का शिरमौर बनाने की दिशा में अग्रसर होने का संकल्प लेना चाहिए। श्री चौबे ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं को देश के नवनिर्माण के लिए नौनिहालों को अनुशासन के दायरे में शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने नौनिहालों से अपने कर्तव्य मार्ग पर निष्ठा पूर्वक चलते हुए अमर शहीदों के सपनो को साकार करने का संकल्प दिलाया। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवम् नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि समाज के नौनिहालों को अनुशासित और संस्कारित शिक्षा देकर ही हम देश का भविष्य मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने जिस खुशहाल और मजबूत हिंदुस्तान का सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए हमे नौनिहालों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना होगा। इससे पहले चीफ गेस्ट पूर्व विधायक जय चौबे और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी का संस्थान के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय और एसआर एकेडमी के प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बाद में श्री चौबे और राकेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और पूर्वांचल के मालवीय स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके गणतांत्रिक समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान अभयानंद सिंह, अजय पांडेय, हरिश्चंद्र यादव, एसएन शुक्ला,महेंद्र चौधरी, रामललित, प्रेमप्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, शत्रुजीत राय,अमृता श्रीवास्तव, रिवाना मुखिया आदि लोग मौजूद रहे।