खेल कूद से स्वस्थ्य मस्तिष्क का होता है विकास – राकेश चतुर्वेदी
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन रेस प्रतियोगिता में येलो हाउस का रहा दबदबा
घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन ही येलो हाउस के रेसरों ने अधिकांश इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुएबाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी एवम् राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी ने मशाल ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र छात्राएं एथेलेटिक्स, वालीबाल, क्रिकेट, टैग ऑफ वार, कबड्डी, खो खो आदि प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल करने के लिए संघर्ष करेंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ ही खेल भी बेहद आवश्यक है। खेल से छात्र छात्राओं में सामाजिक समरसता, आपसी भाई चारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि खेल में हार और जीत कोई मायने नहीं रखता बल्कि प्रतियोगिता में शिरकत करना ही नौनिहालों की सबसे बड़ी जीत मानी जाती है। राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ ही खेल में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के इन प्रतिभाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। श्रीमती चतुर्वेदी ने नौनिहालों को संकल्प दिलाया कि वे अपनी प्रतिभा और क्षमता का सही जगह प्रयोग करके ही अपने परिवार और समाज का गौरव बढ़ा सकते है। उन्होंने बच्चों को भरोसा दिलाया कि उनकी उन्नति और चहुमुखी विकास में कभी भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले चीफ गेस्ट चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, स्पेशल गेस्ट जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सूर्या के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय और विद्यालय के प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित और संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने फीता काट कर स्पोर्ट्स ग्राउंड को खेल के लिए समर्पित किया। अतिथियों ने मशाल ज्योति प्रज्वलित करके खेल के शुभारंभ किया। खेल के पहले दिन रेस कंप्टीशन में येलो हाउस के प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत अपना दबदबा बनाए रखा। एनएस से 5वी तक के मासूमों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की जबरदस्त झलक देखने को मिली। दार्जिलिंग की शिक्षिकाओं के निर्देशन में जलेबी दौड़, स्पून रेस के साथ संचालित तमाम खेलों में शिरकत कर रहे नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रतिभा का हर कोई कायल नजर आया। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस दौरान सत्यम चतुर्वेदी, दिव्येश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी, अभयानंद सिंह, निहाल चन्द पांडेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, मायाराम पाठक, अजय मिश्र, रत्नेश मिश्र, राम ललित कन्नौजिया, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, दिग्विजय यादव, महेंद्र चौधरी, अवधेश अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।