रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह एस ओ जी प्रभारी उमेश चन्द वर्मा एवं सर्विलांस प्रभारी दुर्गविजय की संयुक्त टीम द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01) सुभाष चौधरी पुत्र लाले चौधरी निवासी पिपराकाजी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण
1. 01 अदद तमंचा 12 बोर ।
2. 01 अदद फायर शुदा खोखा कारतूस 12 बोर।
3. 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।
4. 01 अदद बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्त ने बाताया कि मेरे खिलाफ पैकोलिया थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है तथा मेरे ऊपर रूपया 25000 का इनाम घोषित है इसलिए मैं लुक छिप कर इधर उधर रह रहा था आज मैं बभनान से अपने गांव पर जा रहा था कि अचानक तुम पुलिस वाले मुझे घेर लिए। इसीलिए अपना पहचान छिपाकर बच कर निकलने के लिए मैंने तुम सब पर जान से मारने के लिए गोली चला दिया ताकि तुम सब मेरा पीछा छोड़ दो।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 136/19 धारा 457,380,411 भा0द0सं0 थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
2. मु0अ0सं0 137/19 धारा 401,414 भा0द0स0 थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3. मु0अ0सं0 94/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
4. मु0अ0सं0 221/21 धारा 307 IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
5. मु0अ0सं0 222/21 धारा 3/25/5/27 A.act थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 श्री मैनेजर सिंह थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
3. प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 श्री उमेश चन्द वर्मा जनपद बस्ती ।
4. प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 श्री दुर्गविजय जनपद बस्ती ।
5. हे0का0 निर्भय कुमार सिंह, का0 मनोज कुमार, हमराह का0 अभिषेक सिंह, का0 सत्येन्द्र
यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
6. हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अजय कुमार यादव, का0
विजय कुमार यादव, का0 अभिषेक तिवारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद बस्ती ।
7. का0 संतोष यादव, का0 दीपक सर्विलांस सेल जनपद बस्ती ।