अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
हजारों लोगों की भीड़ ने दी अंतिम विदाई
जनपद की राजनीति में चतुर खिलाड़ी माने जाने वाले ठाकुर सुरेंद्र विक्रम सिंह अपने व्यवहार साहस और सक्रियता के चलते काफी लोकप्रिय रहे
सरकार चाहे जो भी रही हो एलिया ब्लॉक में उनकी सरकार निरंतर 23 सालों तक चलती रही संघर्षशील गरीबों के हमदर्द स्पष्ट वक्ता और निडर व्यक्तित्व के स्वामी प्रमुख जी कभी किसी से दबे नहीं ना किसी की चापलूसी की उन्होंने अपने दम पर अपने व्यक्तित्व का निर्माण किया कल शाम 5:00 बजे उनका देहावसान हो गया आज जनपद के सभी प्रमुख नागरिक नेता पत्रकार समाज सेवी तथा रिश्तेदारों ने उनके पैतृक गांव केशवपुर में उनको अंतिम श्रद्धांजलि दी मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी उनके न रहने से ठाकुरों का एक लोकप्रिय और वास्तविक सिंह दुनिया को अलविदा कह गया