रिपोर्ट/- अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल
सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर साइबर ठगों/अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना तम्बौर व साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह,हे0 का0 रोहित तोमर,हे0 का0 आनन्द कुमार का0 भूपेन्द्र राणा,का0 अंकुर चौधरी सहित थाना तम्बौर टीम प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पटेल,उ0नि0 दिवाकर प्रसाद मिश्र,हे0का0 हृदयनारायण,का0 अनिरूद्ध सिंह,का0 रामप्रकाश द्वारा थाना तम्बौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 355/22 धारा 420 भादवि व 66(घ) आईटी एक्ट में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों/साइबर ठगों ओम ललितेश प्रताप नरायन सिंह पुत्र राम कुबेर सिंह निवासी ग्राम डिडुआ शेर बहादुरसिंह थाना कैसरगंज,दिवाकर सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम राजा नौगइया थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा ENTITY SERVICES DEVELOPMENT नाम की ऑनलाइन कम्पनी बनाकर पंजीकृत उक्त अभियोग के वादी मुकदमा से CLICK PAY INDIA नाम की एप्प से मोबाइल रिचार्ज व टीवी रिचार्ज कराने के नाम पर उनको कमीशन दिलाने का लालच दिया गया तथा कुछ समय पश्चात उक्त एप्प पर वादी से उनकी आईडी/अकाउण्ट बनावाया गया तथा बाद में उक्त आईडी/अकाउण्ट को ब्लॉक कर आई0डी0 पुनः खुलवाने के नाम पर विभिन्न तिथियों पर बारी-बारी से लगभग एक लाख रुपयों का साइबर ठगी की गयी। उक्त पंजीकृत अभियोग के अनावरण में साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा डिजिटल संसाधनो की सहायता से अभियुक्तगण की पहचान स्पष्ट कर गिरफ्तार किया गया है।