रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
संतकबीरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती पर क्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में दिनांक 08.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा संतोष कुमार मिश्र व प्रभारी चौकी लौहरैया शैलेन्द्र कुमार के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल व उनके साथियों श्री मनोज कुमार, दिनेश कुमार, टोनी सिंह, रमेश यादव, अभिषेक राय, मंगल राय द्वारा लोहरैया में निर्धारित मानक के अनुसार कुल 04 सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किया गया है व संठी चौराहे पर सुनील अग्रहरि द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर 04 सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है । साथ ही थानाध्यक्ष बखिरा श्याममोहन व प्रभारी चौकी दुर्गजोत अनिल प्रकाश पाण्डेय के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर दुर्गजोत चौराहे पर ग्राम प्रधान मो0 अकरम द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार कुल 03 सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किया गया है ।