हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना कुरावली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने बिछड़े नाबालिक बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया। बच्चा परिजनों के साथ क्षेत्र में प्रवेश परीक्षा देने पहुंचा था, जहा भीड़ में कही गुम हो गया। डायल 112 पर मिली सूचना के आधार पर तुरंत ढूंढने निकली थाना पुलिस ने बच्चे को खोज निकाला।
मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में स्थित मलिखान सिंह इण्टर कॉलेज में 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश हेतु परीक्षा केंद्र बना था। परीक्षा के लिए आया बालक आर्यन पुत्र अतुल कुमार उम्र 11 वर्ष परीक्षा के बाद भीड़ में कही गुम हो गया। परिजन विद्यालय के बाहर इंतजार करते रह गए और बालक वहा से निकल गया। भीड़ छटने के बाद बच्चे को वहा न पा कर परिजनों के होश उड़ गए और यहां वहा बच्चे को तलाश करने लगे। डायल 112 पर मिली सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने टीम गठित कर क्षेत्र में तलाश के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक संजय सिंह और कोमल गुर्जर, शोभा ठाकुर, बहादुर सिंह के अथक प्रयासों से आर्यन को ग्राम विशनपुरा के पास से ढूंढ लिया गया। बच्चा अकेले ही अपने घर को निकल गया था। बच्चे के मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और कुरावली पुलिस का धन्यवाद करते हुए सराहना की।