रिपोर्टर
पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव जीटी रोड बेवर कृष्णा सर्विस सेंटर के समीप जीटी रोड पर मारुति वेन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे मारुति वैन चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बताते हैं की गुरुवार को साय लगभग आठ बजे नगर के मोहल्ला कबीर गंज निवासी गुड्डू पुत्र कल्लू एवं बड़ा बाजार निवासी कल्लू गुप्ता ई रिक्शा में बैठकर किसी आवश्यक काम से बेवर की तरफ जा रहे थे। धीरे-धीरे ई-रिक्शा नगर के जीटी रोड भोगांव चुंगी के समीप पहुंचा ही था तभी बेवर की तरफ से तीव्र गति एवं लापरवाही आ रही मारुति वैन ने जोर टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा में बैठे गुड्डू एवं कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि मारुति वैन चालक नशे में धुत था थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी निवासी मारुति वैन चालक आदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों व्यक्तियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने दोनों बहानो को कब्जे में लेकर थाने ले आई है।