ओमनी कार में गैस डालते समय लगी आग लोगों में मची भगदड़

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कस्बा घिरोर के गोल चक्कर के पास मैनपुरी रोड पर आरिफ टायर पंचर मिस्त्री की दुकान के सामने एक ओमनी कार में आग लग गई आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि लोगों में भगदड़ मच गई आनन फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे पास में खड़े लोगों के अनुसार लोगों ने बताया की एक ओमनी कार आई और यहां पर रुकी उसमें से कार के ड्राइवर ने गैस सिलेंडर से ओमनी कार में गैस डालने लगा इसी समय किसी तरह आग लग गई जैसे ही आग लगी बैसे ही ड्राइवर ने गैस सिलेंडर खोला और भाग गया मौके पर घिरोर कस्बा चौकी प्रभारी रामकिशन पहुंच गए और लोगों जलती हुई ओमनी कार से दूर हटाया व अपनी जान जोखिम में डालकर जलती हुई कार के पास दो मोटरसाइकिलों को हटाया थाना पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर घिरोर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह कांस्टेबल भानु प्रताप शुशील कुमार मय हमराह पहुंच गए और मैनपुरी रोड को दोनों तरफ से आवागमन को बंद करवा दिया गया जब-तक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग से गाड़ी आई तब तक आग हलकी हो गई थी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि ओमनी कार दिनेश चन्द्र पुत्र वीरेश्वर निवासी ग्राम भुगाई थाना घिरोर जिला मैनपुरी की है जो गैस डलवा रहे थे।गाड़ी मालिक मौके से फरार हो गया।

error: Content is protected !!