ओवरलोड ट्रकों पर नही कोई अंकुश आए दिन हो रहा जानमाल का नुकसान

सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार

हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहे से चारों तरफ गन्ना पेराई सत्र के चलते ट्रक, टैक्टर ट्रालियां भारी मात्रा में ओवरलोड स्थित में दौड़ते नजर आते है।जिन पर हरगांव पुलिस व संभागीय परिवहन विभाग (आरटीओ) का कोई भी निय॔त्रण नहीं रह गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र में आजकल कस्बा हरगांव में गन्ना पेराई सत्र के चलते सड़कों पर ओवरलोड व अनियन्त्रित ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियां यमराज बनकर दौड रहे है।इधर ओवरलोड गन्ना भरे ट्रकों ने दो दिनो मे तीन को असमय काल के गाल में पहुंचाया। गन्ना पेराई सत्र में हरगांव चीनी मिल के लगभग 81गन्ना सेन्टर है।जिनपर हमेशा आर टी ओ विभाग सीतापुर खामोश रहकर मेहरबान रहता है आखिर क्यों यह एक प्रश्न बनकर आज दो दिन में मार्ग दुर्घटना में तीन के जान गंवाने के बाद खड़ा हुआ है। सुनने में तो यहाँ तक आया है कि ट्रक मालिक बिना डी एल के कम भुगतान वाले चालकों को हमेशा कार्य पर रखते है। मगर जिनके प्रियजन ओवरलोड तेज रफ्तार गन्ना भरे ट्रक से कुचल कर मरते है उनके दर्द से किसी को कोई मतलब नही है। शासन व प्रशासन भी हमेशा खामोश रहती है। और कोई कार्रवाई नहीं होती है।अगर होमगार्ड की जगह पर पुलिस बल की तैनाती हरगांव मुख्य चौराहा, महोली तिराहा, मिल गेट पर कर दी जाये तो काफी हद तक दुर्घटना को रोक जा सकता है।

error: Content is protected !!