रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
एक व्यक्ति के साथ मिलकर बहनोई ने बहनोई की हत्या कर दी। और स्वयं हत्या का केस दर्ज करवा दिया।पुलिस ने हत्यारोपी बहनोई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है।
एएसपी उत्तरी पूणेन्द्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली के मोहल्ला रसूलपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बीते छह दिसंबर को थाना मसौली में तहरीर दी थी कि मेरे साले राजेश वर्मा निवासी परसपुर बिन्दौरा थाना रामनगर की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर शहावपुर नहर पटरी के पास शव को फेंक दिया गया है।
मामले को लेकर मसौली थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह की टीम ने जांच के दौरान मृतक राजेश के बहनोई के बहनोई सुशील कुमार वर्मा निवासी टाड़पुर थाना मोहम्मदपुर खाला हाल पता शिवपुरी, कमता, थाना चिनहट जिला लखनऊ, राजकुमार वर्मा निवासी जोगामऊ थाना रामनगर व बहनोई प्रदीप कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, मोटर साइकिल व टूटा हेलमेट बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि मृतक और अभियुक्तगण लेबर व राजमिस्त्री का काम करते हैं। मृतक राजेश वर्मा का बहनोई प्रदीप वर्मा है तथा प्रदीप का बहनोई सुशील वर्मा है। सुशील के कोई संतान नहीं थी। बताया जा रहा है कि,तीन वर्ष पूर्व प्रदीप की पुत्री हुई। जिसको सुशील ने अपने पास ले लिया था। इधर प्रदीप की पत्नी कुछ कठिनाई की वजह से मां नहीं बन सकती थी तो प्रदीप व उसकी पत्नी द्वारा अपनी पुत्री जो सुशील के पास थी, को वापस मांग रहे थे। मृतक राजेश ने अपनी शादी बिहार प्रांत से की थी और उसकी पत्नी वर्तमान में गर्भवती है।
सुशील और प्रदीप द्वारा मृतक राजेश से पैदा होने वाली संतान को सुशील को देने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन मृतक राजेश मना कर रहा था। प्लान के अनुसार पांच दिसंबर को प्रदीप द्वारा मृतक राजेश के काम करने वाले स्थान पर सुशील और राजकुमार को ले जाया गया। सुशील और राजकुमार ने राजेश को जेसीबी पर काम दिलाने के बहाने रामनगर चलने के लिए कहा। राजेश को बहाने से मसौली के शहावपुर नहर पटरी पर ले जाया गया। जहां हथौड़ी से वार कर राजेश की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुशील आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसका आपराधिक इतिहास भी है।