कंपोजिट विद्यालय की रंगाई पुताई के लिए रखा पेंट हुआ चोरी

 

रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर,संतकबीरनगर संदेश महल

शिक्षा क्षेंत्र नाथनगर के ग्राम पंचायत बरौली में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखा बीस-बीस लीटर की दो बाल्टी पेंट व कुछ अन्य सामान उठा ले गये।ग्राम पंचायत बरौली मे स्थित कम्पोजिट बिद्यालय का मिशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का जिर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है।रंगाई पुताई के लिए लाये गये पेंट में बीस-बीस लीटर की दो पेंट भरी दो बाल्टी पेंट और उपयोगी सामान बुधवार की रात्रि अज्ञात चोर उठा ले गये।उपरोक्त जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान राम विजय कनौजिया और इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरविंद राय ने बताया कि पेंट चोरी के मामले में तहरीर देने महुली थाने जा रहा हूं।इस संबंध में पुछे जाने पर एस ओ रणविजय सिंह ने कहा इस संबंध में कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!