कई महीनों से चल रहा टंकी का निर्माण अभी लोग हैंडपंप के सहारे

पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी विकासखंड सुल्तानगंज ब्लॉक में एक दान चौरा गांव में सरकार द्वारा हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिसका कार हर घर तक जल पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर पाइप लाइन डालकर हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है और टंकी कर्मचारी अपनी अपनी मनमानी कर रहे हैं सड़कों को तोड़कर या खोदकर पाइप लाइन डालकर अभी तक सड़कों के गड्ढे नहीं भरे हैं कई बार ग्रामीणों ने प्रधान से कहा लेकिन प्रधान ने सुनी अनसुनी कर दी अब ग्रामीणों का कहना है की बरसात में गड्ढों में पानी भर जाता है पानी भर जाता है लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का करना पड़ता है और आपको बता दें कि सौरभ सुभाष शाक्य के मकान से लेकर सोने लाल कश्यप के घर तक तो इतना रास्ता बेकार हो चुका है की लोग गड्ढों में गिर जाते है।

error: Content is protected !!