कटे होंठ का सफल प्रत्यारोपण कराने पर आरबीएस के टीम को दी गई बधाई

 

रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर की आरबीएस के टीम द्वारा क्षेत्र के मडहाराजा के परसौना गांव निवासी एक नवजात शिशु के कटे होठ का सफल प्रत्यारोपण करा कर सराहनीय कार्य किया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार मडहाराजा गांव के परसौना मोहल्ला निवासी दंपत्ति जरीना खातून व अकबर अली के 1 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली जिसके होट जन्मजात कटे हुए थे उसको सी यच सी नाथ नगर की क्लाट टीम ने जिसमें डॉक्टर प्रियंका शर्मा, डॉ नीलिमा वाली, करुणानिधान, नम्रता गुप्ता की टीम ने इस बच्चे को चिन्हित कर 11 सितंबर 2021 को सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर के मशहूर शल्य चिकित्सक डॉक्टर आसिफ मसूद की टीम ने सफल प्रत्यारोपण कर के बच्चे को पूरी तरह ठीक कर दिया। जिसकी प्रशंसा क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। इसके लिए गांव वासियों ने तथा क्षेत्र वासियों ने क्लाट टीम को हार्दिक बधाई दी है।

error: Content is protected !!